गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी के सुशांत लोक फेज-एक कॉलोनी के निवासियों को जल्द ही बदहाल सड़कों से स्थायी निजात मिलने वाली है। नगर निगम (एमसीजी) ने कॉलोनी के पांच प्रमुख ब्लॉकों की सड़कों को मॉडल बनाने के लिए 10 करोड़ की एक महत्वपूर्ण विकास योजना तैयार की है। इसको लेकर निगम ने एस्टीमेट बनाकर तैयार कर लिया है। अगले सप्ताह से इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि स्थानीय निवासियों को पिछले तीन साल से अधिक समय से इन टूटी-फूटी सड़कों के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़कों पर गड्ढे और उबड़-खाबड़ सतह के कारण न केवल वाहनों को नुकसान हो रहा था, बल्कि आवागमन भी जोखिम भरा हो गया था। निवासियों की लगातार शिकायतों और मांग के बाद निगम ने इस समस्या का स्थायी संज्ञान लेते हुए इस बड़ी योजना को तैय...