गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गर्मियां शुरू होने के साथ ही सुशांत लोक फेज-दो के ए, ए-वन और बी ब्लॉक में पीने के पानी की समस्या बनने लग गई है। यह ब्लॉक ऊंचाई पर होने के कारण इनमें पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में लोगों ने टैंकर मंगवाना शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर सुशांत लोक फेज-दो के रहने वाले कुनाल सौरव ने कहा कि तीन दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जीएमडीए और नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह और जिला उपायुक्त अजय कुमार से समस्या का समाधान करवाने का आग्रह किया है। इस कॉलोनी के निवासी प्रदीप सिंह का कहना है कि वे ए ब्लॉक में रहते हैं। नाममात्र पानी पहुंच रहा है। इससे भारी परेशानी हो रही है। पानी ...