गुड़गांव, जुलाई 22 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने सुशांत लोक-दो में 50 से अधिक मकानों को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है। इन मकान के मालिकों को रिस्टोरेशन (पहले जैसी स्थिति) आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत इन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस अवधि में यदि मकान में हुए उल्लंघन को दूर नहीं किया जाता है तो उसे सील कर दिया जाएगा। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने ऑफिस ऑन द स्पॉट अभियान के तहत सुशांत लोक दो और तीन में करीब 650 मकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। आरोप है कि इन मकानों में नक्शे और कब्जा प्रमाणपत्र का उल्लंघन हुआ है। किसी मकान में स्टिल्ट पार्किंग में अवैध रूप से कमरों का निर्माण हो गया है तो किसी ने बिना मंजूरी के अतिरिक्त मंजिल का निर्माण कर दिया है। करीब 30 प्रतिशत मकान ऐसे हैं, जिसमें व्याव...