गुड़गांव, जुलाई 29 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सुशांत लोक-एक इलाके में बुधवार को पुलिस बल और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के प्रवर्तन विभाग की मदद से एक बड़ी सीलिंग ड्राइव चलाई गई। इस कार्रवाई में कई अवैध निर्माणों और आवासीय संपत्तियों में चल रहे व्यावसायिक उपयोगों को सील किया गया। टीम ने बुधवार को सबसे पहले सुशांत लोक-1 के सी-2 ब्लॉक में एक प्लॉट पर अवैध रूप से चल रहे डांस स्कूल के छह कमरों को सील कर दिया गया। यह प्लॉट मूल रूप से बच्चों के क्रेच के लिए आवंटित था, लेकिन इसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। जबकि सुशांत लोक-एक के बी-ब्लॉक में एक पूरी इमारत को सील किया गया, जिसका उपयोग आवासीय परिसर में अवैध रूप से महिला हॉस्टल और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। आवासीय क्षेत्रों में इस तरह के व्यावसायिक उपयोग...