लखनऊ, मई 26 -- एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 एवं जोन-4 की टीम ने की कार्रवाई लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को सुशांत गोल्फ सिटी, सैरपुर व मड़ियांव क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान 20 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही एक अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं, मानचित्र स्वीकृत कराये बिना निर्मित किये जा रहे 02 व्यावसायिक कॉम्पलेक्स सील किये गये। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि अशोक कुमार व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में सरथुवा रोड पर वृंदावन क्रासिंग के पास लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ...