लखनऊ, सितम्बर 23 -- सुशांत गोल्फ सिटी में बुनियादी सुविधाओं के विकास के बिना नगर निगम द्वारा वर्ष 2020 से गृह कर वसूली करने से विवाद गहराता जा रहा है। मंगलवार को यहां के आरडल्यूए के एमएल साहू की अध्यक्षता में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल महापौर सुषमा खर्कवाल से उनके आवास पर मिला। टैक्स वसूली की निगम की कार्यप्रणाली पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को सौंपे प्रत्यावेदन में कहा कि जब तक अंसल से टेकओवर के बाद सभी अधूरे कार्य पूरे नहीं हो जाते, तब तक गृह कर वसूली न की जाए। सड़कों, पार्क, सीवर और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं अधूरी हैं। ऐसे में निवासियों पर 2020 से टैक्स थोपना अन्याय पूर्ण है। लोगों ने कहा कि जब शासन ने वर्ष 2025 में टैक्स वसूली पर फैसला लिया तो 2020 से टैक्स क्यों वसूला जा रहा है। मेयर ने मुख्य कर निर्धारण अधिक...