लखनऊ, अप्रैल 9 -- एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को विरोध के बीच सुशांत गोल्फ सिटी, काकोरी व ठाकुरगंज क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अवैध रूप से विकसित की जा रही 06 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। प्रापर्टी डीलर की ओर से बनायी गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाल, साइट ऑफिस सभी ध्वस्त करा दिया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि पवन कुमार, रामशंकर ओझा व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में बक्कास रोड पर ग्राम-मलूकपुर में 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की थी। संदीप गुप्ता व अन्य द्वारा किसान पथ के पास मलूकपुर में 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की। चन्द्रपाल रावत व अन्य की ओर से भी ग्राम-मलूकपुर में 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की। किसी ने एलडीए से नक्...