मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- अक्षय नवमी पर हर वर्ष होने वाले अक्षय नवमी पुण्य भोज का आयोजन इस बार 4 नवंबर को आशियाना स्थित डा. भीमराव अंबेडकर पार्क में होगा। शाम 7 बजे से आयोजन में प्रख्यात गायक सुशांत अस्थाना और उनके बैंड की ओर से संगीतमय प्रस्तुत दी जाएगी। आयोजक मंडल में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह, उपाध्यक्ष प्राधिकरण अनुभव सिंह, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल शामिल हैं। पूर्वांचलवासी संस्था के अध्यक्ष विवेक ठाकुर और महासचिव अमित दुबे भी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...