धनबाद, जून 24 -- धनबाद, प्रतिनिधि फारवर्ड ब्लॉक नेता सुशांतो सेनगुप्ता, उनके भाई संजय सेनगुप्ता व कार्यकर्ता दुर्योधन पाल की हत्या के मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में हुई। सीबीआई अदालत में सोमवार को भी किसी गवाह को पेश नहीं किया गया। कोर्ट ने सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश दिया। पांच अक्तूबर 2002 को सुशांतो अपने भाई संजय और कार्यकर्ता दुर्योधन के साथ कार से निरसा जा रहे थे। गोपालगंज के पास कार पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई थी। प्रदीप तुरी और गणेश स्वर्णकार घायल हो गए थे। प्रदीप तुरी के फर्द बयान पर निरसा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिसिया जांच पर उंगली उठाते हुए सुशांतो की मां ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने मामले को दर्ज कर आरोपि...