धनबाद, नवम्बर 15 -- धनबाद फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता सुशांतो सेनगुप्ता, उनके भाई संजय सेन गुप्ता व कार्यकर्ता दुर्योधन पाल की हत्या के मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में हुई। इस दौरान अदालत ने सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि सीबीआई इस मामले मे 33 गवाहों का परीक्षण करा चुकी हैं। पांच अक्तूबर 2002 को सुशांतो अपने भाई संजय व कार्यकर्ता दुर्योधन के साथ कार से निरसा जा रहे थे। गोपालगंज के पास कार पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...