गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन (डीटीपीई) की ओर से शनिवार को सुशांतलोक फेज दो और तीन में मकानों में व्यावसायिक गतिविधियों और निर्माणों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई। टीम ने सुशांतलोक दो में 25 मकानों में 49 फ्लो पर चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को सील कर दिया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि जिन 25 मकानों में कार्रवाई की गई है, उनमें अलग-अलग फ्लोर, बेसमेंट और स्टिल्ट में व्यावसायिक उपयोग और अवैध निर्माण पाए गए। इनमें डेंटल क्लीनिक, पीजी, गेस्ट हाउस, आईवीएफ सेंटर, येल कंपनी ऑफिस, मेडिकल लैब, प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस, होम्योपैथी क्लीनिक, आईएफबी सर्विस सेंटर, युमा लिऑक बैटरी स्टोर और पेट क्लीनिक जैसी इकाइयां संचालित हो रही थीं। अगले सप्ताह भी सीलिंग अभियान जारी रहेगा। अभी 45 अन्य मकानों में कार्रवाई की जा...