गया, नवम्बर 16 -- गया जंक्शन के पिलग्रिम साइडिंग क्षेत्र में भव्य और बड़ा वाहन पार्किंग क्षेत्र होगा। रविवार की शाम डीडीयू रेल मंडल के डीसीएम विश्वनाथ ने गया जंक्शन का औचक निरीक्षण के दौरान यह बातें कही। उन्होंने पिलग्रिम क्षेत्र में बनाए जा रहे वाहन पार्किंग व्यवस्था में व्यापक रूप से निर्माण कराने और इसमें कुछ और सुधार करने करने का निर्देश दिया। डीसीएम विश्वनाथ ने टिकट बुकिंग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वह चलंत टिकट काउंटर और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से ज्यादा से ज्यादा टिकट लेने के लिए यात्रियों को जागरूक किया जाय। उन्होंने गया जंक्शन के सभी प्लेटफार्म, टिकट और रिजर्वेशन काउंटर, डेल्हा साइट स्टेशन का भी निरीक्षण किया। साथ ही हावड़ा इंड के बनाए जाने वाले फुट ओवर ब्रिज को यात्रियों की आवश्यकता को ध्यान में रखत...