वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी। महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि विभागों के बीच समन्वय की कमी विकास और शहर में बेहतर वातावरण के लिए बाधक है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्ययोजना से शहर का सुव्यवस्थित विकास होगा। वह गुरुवार को राहगीरी फाउंडेशन, नगर निगम और स्मार्ट सिटी की ओर से शहर में लो एमिशन जोन बनाने के संबंध में राउंड टेबल सम्मेलन में बोल रहे थे। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हुए सम्मेलन में उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी ने सिगरा में अनियोजित ढंग से पाथ-वे बनवाया है। इसी तरह कैंट स्टेशन के सामने फ्लाइओवर के नीचे नाइट मार्केट बनाया। दोनों जगह नगर निगम अतिक्रमण हटवाता है लेकिन फिर थोड़ी देर में वही हालात हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने हाल में कई जगह सड़कें खोद दी हैं लेकिन मरम्मत नहीं कराई जा रही, जिससे धूल उड़ रही है। ...