गोपालगंज, अगस्त 24 -- - यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने अप व डाउन साइड से विशेष ट्रेन के परिचालन किया विस्तार - 28 अगस्त से 17 सितंबर के बीच चार-चार अतिरिक्त फेरे लगाने को इस विशेष ट्रेन को मिली है स्वीकृति गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि छपरा-थावे रेलखंड से होकर उधमपुर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 05193-94 छपरा- शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) सप्ताहिक विशेष ट्रेन के परिचालन विस्तार किया गया है। अब यह विशेष ट्रेन 28 अगस्त से लेकर 17 सितंबर के बीच अप व डाउन साइड से चार-चार अतिरिक्त फेरे लगाएगी। दशहरा पर्व को देखते हुए रेलवे ने इसकी स्वीकृति दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह विशेष ट्रेन का परिचालन छपरा जंक्शन से प्रत्येक सोमवार व उधमपुर जंक्शन से प्रत्येक बुधवार को कराया जाता है। इस ट्रेन के परिचालन होने से सारण व गोपालगंज जिले के लोगो...