मुंगेर, मई 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल में 32 करोड़ की लागत से 100 बेड का चार मंजिला सुविधा सम्पन्न एयरकंडीशंड मॉडल अस्पताल बन कर तैयार है। परंतु अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा हैंडओवर नहीं लिए जाने के कारण मॉडल अस्पताल में सभी वार्ड को शिफ्ट नहीं किया जा सका है। मॉडल अस्पताल भवन में फिलहाल सिर्फ इमरजेंसी वार्ड का संचालन किया जा रहा है। परंतु वहां भी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इमरजेंसी वार्ड के प्रवेश द्वार पर बने 03 बेड के ट्रायऐज जोन एयरकंडीशंड की सुविधा नहीं है। अंदर 03 बेड का ग्रीन होन है, जहां पिछले तीन दिन से एयरकंडीशंड खराब है। एयरकंडीशन खराब रहने और पंखा नहीं रहने के कारण मरीज व स्वास्थ्य कर्मी भीषण गर्मी के बीच पसीना से तर होकर इलाज करने और कराने को विवश हैं। इमरजेंसी वार्ड में पिछले कई...