बांका, जुलाई 11 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवम् सुविधा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रजौन प्रखंड के कई गांवों में जैविक खेती विषय पर किसानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें जैविक खेती के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड से आए प्रशिक्षक डॉक्टर मनोज धौलाखंडी ने किसानों को जीवामृत, पंचगव्य, और बायो एमपी एनपीके के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। सुविधा के प्रोजेक्ट मैनेजर मिथिलेश पांडेय ने कहा कि संस्था कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रही है, जिसमें गांव में वृक्षारोपण कार्य के अलावे सोलर स्ट्रीट लाइट, न्यूटिशन गार्डन, वर्मी कंपोस्ट, और सोलर सोलर इरिगेशन बोरिंग किसानों के लिए लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए पहले हमे रासायनिक खेती की ओर अधिक पैदावार लेने के लिए विवश होना पड़ा, लेक...