फिरोजाबाद, मई 5 -- प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि दिलाने के नाम पर आवेदनकर्ताओं से खुलेआम पैसों की मांग की जा रही है। सोमवार को ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आने से नगर निगम में हड़कंप मच गया। आवेदनकर्ता ने नगर आयुक्त को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि दो लोगों ने उनसे पात्रता की सूची में शामिल करने के नाम पर पांच हजार रुपयों की मांग की है। इसके साथ ही धमकी दी है कि यदि पैसे नहीं मिले तो आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। नगर आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच करने के बाद एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं। जांच में जुटे सहायक नगर आयुक्त नगर आयुक्त के निर्देश के बाद सहायक नगर आयुक्त निहालचंद मामले की जांच में जुट गए हैं। उन्होंने इस संदर्भ में नगर निगम के कई कर्मचारियों से जानकारी हासिल की तथा यह भी पता लगाया कि कोई अजीत नाम ...