भागलपुर, दिसम्बर 27 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर किस तरह से खानापूर्ति कर रहा है, इसका उदाहरण मोहद्दीनगर अस्पताल है। स्वास्थ्य विभाग कागज पर दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को एडिशनल पीएचसी, अरबन पीएचसी एवं इसके तहत संचालित पॉली क्लीनिक की सुविधा दे रहा है। लेकिन दोनों पीएचसी एक ही जगह एक ही भवन में चलाया जा रहा है। डॉक्टर अलग-अलग बैठ रहे, दवा काउंटर अलग-अलग है, मरीज की पर्ची अलग-अलग कट रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मोहद्दीनगर में एपीएचसी पहले से संचालित है, इसलिए अरबन पीएचसी यहां चलाने से कोई फायदा नहीं है। दूसरे मोहल्ले में चलना चाहिए। इस बारे में स्थानीय पार्षद पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस बारे में स्वास्थ्य अधिकारियों से बात की और विधायक की जानकारी में भी मामला दिया है। एक ही ...