नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बुधवार को सदन में आम लोगों की समस्या से जुड़ा दिखने में छोटा, लेकिन एक बेहद अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने शहर में बेतरतीब तरीके से बढ़ रहे ई-रिक्शा का मुद्दा उठाते हुए उनके लिए रेगुलेशन बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा चालकों द्वारा रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रेड लाइट तोड़ना, सड़कों पर पार्किंग, 8-10 सवारी बैठाना समेत हर तरह के यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और ऐसे में अब उनके लिए भी नियम बनाना बेहद जरूरी हो गया है। AAP सांसद ने ई-रिक्शा की संख्या को सीमित करने, वाहन और चालक दोनों का लाइसेंसिंग करने, रूट और स्टैंड निर्धारित करने और अवैध चार्जिंग पॉइंट को बंद करने की मांग की। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए मालीवाल ने कहा कि देश में ऑटो रिक्शा, टैक्सी...