भदोही, फरवरी 23 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के बौरीभोज गांव में करीब एक माह से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र निर्माण को लेकर चल रहे विवाद का कामला संज्ञान में आते ही डीएम विशाल सिंह शनिवार की देर शाम गांव में पहुंचे। ग्रामीणों से बात कर निर्धारित स्थल पर ही निर्माण कराने को निर्देशित किए। बताया जाता है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर ग्रामीणों और हल्का लेखपाल के बीच तनातनी चल रहा था। ऐसे में मामला संज्ञान में आते ही डीएम स्वयं स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात किए। कहे कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। ऐसे में जिस स्थान को निर्धारित किया गया है, वहीं पर निर्माण कार्य कराया जाए। ग्राम प्रधान से भी बात कर जानकारी लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...