मुरादाबाद, फरवरी 15 -- वेतन से सुविधा कर की कटौती किए जाने पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मचारी भड़क उठे। इसे लेकर शनिवार को कर्मचारियों ने बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। जबरदस्त नारेबाजी के बीच बैंक के कर्मचारियों ने इसे लेकर पंद्रह मार्च को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों में सुविधा कर की कटौती को लेकर रोष की लहर दौड़ गई। कर्मचारियों ने अपना विरोध शनिवार को धरना-प्रदर्शन करके दर्ज कराया। धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए दूरदराज स्थित शाखाओं से कर्मचारी पहुंचे। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन में यूनियन नेताओं ने कहा कि अन्य बैंकों में सुविधा कर बैंक द्वारा स्वयं वहन किया जा रहा है, जबकि, प्रथमा बैंक में यह स्टाफ के वेतन ...