बिहारशरीफ, दिसम्बर 20 -- सुविधा : 3 सर्जन के आने से हर माह हो रहा 35 से 40 ऑपरेशन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को नियमित रूप से हो रही सर्जरी इमरजेंसी में अन्य दिनों भी ऑपरेशन की रोगियों को मिल रही सुविधा हाइड्रोसील, अपेंडिक्स, सिस्ट, हॉर्निया का हो रहा इलाज सदर अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं, तो रोगियों को मिलने लगी बेहर चिकित्सीय सेवाएं फोटो : सदर सर्जरी : सदर अस्पताल में मंगलवार को ऑपरेशन से पहले सर्जरी के लिए रोगी की जांच कतरे सर्जन डॉ. राजीव रंजन। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में इन दिनों विभिन्न बीमारियों से संबंधित रोगियों का हर माह 35 से 40 ऑपरेशन किया जा रहा है। यहां सर्जन की तीन पद स्वीकृत हैं। तीनों पदों पर सर्जन रहने से ऑपरेशन की संख्या में इजाफा हुआ है। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को नियमित रूप से सर्जरी की जा रही है। इमरजेंसी...