बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- सुविधा : सिलाव व पावापुरी रोड हॉल्ट पर भी रुकेंगी श्रमजीवी व बुद्ध पूर्णिमा यात्रियों व जिलेवासियों में खुशी का माहौल बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सिलाव व पावापुरी रोड हॉल्ट पर भी जल्द ही श्रमजीवी एक्सप्रेस व बुद्ध पूर्णिमा का ठहराव होगा। इससे स्थानीय यात्रियों व जिलेवासियों में खुशी का माहौल है। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि रेल मंत्रालय से इसकी अनुमति मिल चुकी है। कोरोना संकट काल के बाद से ही श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव सिलाव स्टेशन पर बंद हो गया था। इसकी मांग सिलाव बाजार के कारोबारी, छात्र युवा, किसान मजदूर सांसद महोदय से बहुत पहले से कर रहे थे। सांसद ने बताया कि सिलाव एक ऐतिहासिक जगह है। देश की राजधानी नई दिल्ली से संपर्क हो जाने से यहां का मशहूर खाजा एवं अन्य कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। कई धर्मों के लोग जैन मंदि...