गाज़ियाबाद, फरवरी 27 -- -पासपोर्ट आवेदकों के लिए विशेष अभियान शुरू गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। पासपोर्ट आवेदन जमा करने के बाद लंबे समय से लंबित पड़ी फाइलों के निस्तारण के लिए गुरुवार से विशेष अभियान शुरू हुआ। पहले दिन अपने आवेदन की सुध लेने के लिए 285 आवदेक कार्यालय पहुंचे। इनसभी के फाइलों की खामियों को बताने के बाद पूरा करने के निर्देश दिए गए। पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि विभाग ने बड़ी संख्या में आवेदन लंबित श्रेणी में है। इन लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए विभाग की ओर से छह मार्च तक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान सोमवार से गुरुवार तक सुबह साढ़े नौ से दोपहर एक बजे तक ऐसे आवेदकों को बिना किसी अप्वाइंटमेंट के हापुड़ चुंगी स्थित कार्यालय बुलाया गया। जिन आवेदकों की फाइल में कोई खामी रह गई है उनके दुरूस्त कराने को कहा गय...