बगहा, फरवरी 18 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर में पहले पार्क निर्माण की योजना पर मुहर लग गई हैं। पार्क निर्माण पर 1 करोड़ 26 लाख 83 हजार रुपए खर्च होंगे। नप की सभापति गीता देवी व सभापति प्रतिनिधि नागेन्द्र साह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत इसकी स्वीकृति मिल गई हैं। जल्द ही जरूरी प्रक्रिया पूरी कर निविदा की कारवाई की जाएगी। जिसके बाद पार्क निर्माण की कारवाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए नगर के वार्ड नंबर चार में नगर परिषद कार्यालय के पीछे भूमि का चयन किया गया हैं। पार्क के निर्माण से शहर के लोगों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि नगर में एक पार्क निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी। पार्क निर्माण की स्वीकृति मिलने से शहर वासियों में खुशी का माहौल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...