बिहारशरीफ, मई 21 -- सुविधा : मोगलकुआं से लेकर ईमादपुर मोड़ तक 18 करोड़ से बनेंगे नाला सह सड़क 900 मीटर नाला रोड बनने से शहर की यातायात व्यवस्था होगी और बेहतर नगर निगम ने तैयार की नई योजना, स्वीकृति मिलते ही निर्माण काम होगा शुरू फोटो : नगर आयुक्त : बिहारशरीफ कुशवाहा धर्मशाला के पास निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण करते नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर को जल्द ही एक और सुविधा मिलने जा रही है। मछली मंडी से मोगलकुआं तक आनंद पथ इस साल बरसात तक बन जाएगा। इसके बाद मोगलकुआं से लेकर ईमादपुर मोड़ तक 18 करोड़ से नाला सह सड़क बनायी जाएगी। वहां 900 मीटर नाला रोड बनने से शहर की यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी। नगर निगम ने इसके लिए एक नई योजना तैयार की है। इसकी स्वीकृति मिलते ही निर्माण काम शुरू कराया जाएगा। इस सड़क के बनने से शेख...