मेरठ, जनवरी 10 -- मवाना। मेरठ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवा उपलब्ध कराने को मेरठ-फलावदा व मवाना-सरधना के बीच बसें चलेंगी। मेरठ डिपो की वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी ने मार्गवार सूची जारी कर दी है। चेतावनी दी है कि चालक-पारिचालक आवंटित मार्गों पर बसों का संचालन अवश्य शुरू कर दें, क्योंकि तय समय पर मुख्यमंत्री जनता सेवा शुरू नहीं होने पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने नाराजगी जताई है। इन बसों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत देते हुए 20 फीसदी किराया कम किया गया है। मेरठ परिवहन के अफसरों ने ग्रामीणों को रोडवेज सेवा उपलब्ध कराने की पहल की है। ग्रामीण यात्रियों को समय पर और सुचारू परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना अब रोडवेज की जिम्मेदारी बन गई है। इस संबंध में मेरठ डिपो की वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मार्गवार ...