बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- सुविधा : भरावपर फ्लाई ओवर : 15 अगस्त तक गार्डर चढ़ाने का काम हो जाएगा पूरा दशहरा के पहले फ्लाईओवर पर फर्राटा भरने लगेंगे वाहन पुल बनाने का 90 फीसद काम पूरा, 171 में से 165 गार्डर पुल पर चढ़ाये जा चुके बचे 6 गार्डर को पिलर के ऊपर ही की जाएगी ढलाई 84 करोड़ से बनाया जा रहा 1.6 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर शहरवासियों को जाम से मिलेगी निजात 44 पिलरों पर ढलाई का काम पूरा, 13 की जल्द होगी ढलाई फोटो : फ्लाई ओवर : बिहारशरीफ भरावपर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर गार्डर चढ़ाती मशीन। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहरवासियों को जल्द ही फ्लाईओवर की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए युद्धस्तर पर निर्माण काम एक बार फिर शुरू हो चुका है। पिलरों पर गार्डर चढ़ाने का काम हर हाल में 15 अगस्त तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है। नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अध...