छपरा, नवम्बर 5 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। प्रथम चरण के तहत जिले के 10 विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष संपन्न करने के लिए कड़े प्रशासनिक प्रबंध किये गये हैं।इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने जरूरी आदेश जारी किया है।इसके तहत जिला में मतदान के दिन यानी छह नवंबर को सुबह पांच से शाम तक सभी तरह के वाहन के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी। हालांकि मतदाताओं को मतदान केंद्र के दो मीटर की परिधि के बाहर तक वाहन ले जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन यह सुविधा मतदाता को ढोने के लिए प्रत्याशी या राजनीतिक दलों को नहीं होगी। निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए राजनीतिक दलों को भी मतदाता पर्ची आदि बांटने के लिए मतदान केंद्र से दो सौ मीटर की परिधि से बाहर कैंप बनाने का आदेश दिया है। दो सौ मीटर की परिधि के...