बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- सुविधा : बांह पर एक इंप्लांट और पांच साल तक गर्भाधान से मुक्ति दूसरे चरण में नालंदा और गया में शुरू होगी गर्भनिरोधक की नई तकनीक इंप्लांट की सुविधा महिलाओं को मिलेगा तीन से पांच साल तक गर्भनिरोधक साधनों से छुटकारा फोटो : सदर प्रशिक्षण : सदर अस्पताल में शनिवार को इंप्लांट गर्भनिरोधक तकनीक की जानकारी देते ट्रेनर मिराजुद्दीन अंसारी व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। पटना और भागलपुर के बाद दूसरे चरण में नालंदा और गया जिले के अस्पतालों में महिलाओं को गर्भनिरोधक की नई तकनीक इंप्लाट (एक तरह की सूई) की सुविधा मिलेगी। सदर अस्पताल में शनिवार को स्वास्थ्य स्वस्थ्यकर्मियों को इसका प्रशिक्षण दिया गया। पहले चरण में आठ प्रखंडों के कर्मियों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षक मिराजुद्दीन अंसारी ने बताया कि पहले चरण में पटना और भागलपुर में इ...