नवादा, जुलाई 30 -- नवादा। राजेश मंझवेकर जिले के पशु अस्पतालों में गाय और भैंस के लिए नि:शुल्क सीमेन उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें होंगी। पशुपालन विभाग के पोर्टल पर पशुओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है अन्यथा यह लाभ नहीं मिल सकेगा। अर्थात फिलहाल यह सुविधा केवल कान में टैग लगे गाय और भैंस के लिए ही निःशुल्क है। हालांकि जो पशुपालक अभी तक अपने पशुओं का इयर टैग नहीं लगवा सके हैं, वह तत्काल टैग लगवा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। चूंकि पोर्टल पर रजिस्टर्ड पशुओं के काम में टैग लगाने की व्यवस्था पशुपालन विभाग द्वारा की गयी थी, जिसका उद्देश्य ही यही है कि सरकारी लाभ से सीधे इन्हें जोड़ा जा सके। इस प्रकार, बिना पंजीकरण वाले मवेशियों के पालकों को शुल्क देना पड़ेगा। यहां विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि कान में टैग लगे यानी रजिस्टर्ड मवेशियो...