फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- फरीदाबाद। पल्ला-सेहपुर के निवासियों को जल्द ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इसके लिए पल्ला-सेहतपुर में 30 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का भवन की अनुमानित लागत (एस्टीमेट) के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पत्र लिखा है। पल्ला-सेहतपुर क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 30 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा की थी। स्वास्थ्य विभाग ने अब उस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। एक तरफ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए नगर निगम से छह मीटर चौड़े रास्ते के लिए जगह की मांग की गई है। यह प्रस्ताव नगर निगम ने अपने सदन की बैठक के लिए मंजूर कर लिया है।...