नई दिल्ली, मार्च 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली परिवहन निगम की बसों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से भी टिकट खरीद सकेंगे। डीटीसी की ओर से राजघाट और हसनपुर डिपो में किया गया इसका ट्रायल सफल रहा। अब परिवहन निगम इस सुविधा को डीटीसी के अन्य डिपो की बसों में भी शुरू करने की तैयारी में है । एनसीएमसी कार्ड से टिकट जारी करने के लिए बस कंडक्टरों को ईटीआईएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकट इश्यूइंग मशीन) दी जाएंगी। कंडक्टर के यात्री के गंतव्य का ब्योरा मशीन में दर्ज करते ही किराए की रकम प्रदर्शित हो जाएगी। जैसे ही यात्री अपने एनसीएमसी कार्ड को मशीन पर टैप करेंगे, किराए की रकम उनके कार्ड के बैलेंस से कट जाएगी। डीटीसी के अधिकारी के मुताबिक इस नई सुविधा के शुरू होने से बसों में भी लोग कैशलेस सफर कर सकेंगे। यात्रियों और कंडक्टरों के सामने छोटी ...