बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- सुविधा : कैशलेस योजना के तहत घायलों का डेढ़ लाख तक होगा मुफ्त इलाज केंद्र सरकार की नई पहल, नालंदा में जल्द लागू होगा कैशलेस इलाज सिस्टम कैशलेस सिस्टम से निजी अस्पतालों में घायलों का किया जाएगा मुफ्त इलाज एक साल में हुईं 422 सड़क दुर्घटनाएं, हिट एंड रन से 245 की हुई मौत फोटो : हिट एंड रन : इससे संबंधित लोगो या किसी सड़क दुर्घटना की तस्वीर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि/रमेश कुमार। सड़क हादसे में घायल सैकड़ों लोगों को हर साल जान गंवानी पड़ती है। कई बार ऐसे लोगों की जान समय पर इलाज नहीं होने या पैसे के अभाव में हो जाती है। अब पैसे के अभाव में घायलों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी। इसके लिए केंद्र सरकार नई पहल करने जा रही है। घायल मरीजों के इलाज के लिए कैशलेस इलाज सिस्टम लागू करने जा रही है। संभावना है कि पूरे सूबे समेत नालंदा में...