बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- सुविधा : आयुष्मान कार्डधारियों को अब फार्मेसी से भी मिलेंगी मुफ्त दवाएं पैथो व रेडियोलॉजी जांच की भी होंगी मुफ्त सुविधाएं एबीडीएम से जोड़ा जा रहा छोटे क्लीनिकों व ब्लड बैंकों को सभी दुकानों को जोड़ा जाएगा डिजिटल मिशन से 25 तक 250 दुकानों को लिंक्ड करने का आदेश फोटो : पुलपर दवा : बिहारशरीफ पुलपर में गुरुवार को एबीडीएम योजना की जानकारी देते प्रोजेक्ट समन्वयक दिवेश प्रियदर्शी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आयुष्मान कार्डधारियों को अब इलाज व ऑपरेशन के साथ ही अपनी मनपसंद दुकानों से दवा खरीदने और जांच की सुविधा भी मुफ्त उपलब्ध करायी जाएगी। इंडोर में भर्ती रोगियों को फार्मेसी से मुफ्त दवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही, पैथो व रेडियोलॉजी जांच की भी मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। इसके लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) ...