सीवान, अगस्त 4 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में वैध व अवैध रुप से संचालित निजी अस्पताल, क्लीनिक व लैब पर अब स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। वैध अस्पतालों में मानकों का पालन नहीं करने और अवैध अवैध रूप से ऐसे अस्पताल व लैब के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के सभी प्रखंडों में घूम-घूमकर ऐसे अस्पताल व लैबों को चिन्हित करने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि विभाग की ओर से पांच बिन्दुओं पर जांच कर एक सूची तैयार की जा रही है। सूत्रों की मानें तो अबतक सौ से अधिक अस्पताल व लैब चिन्हित किए जा चुके हैं जबकि आने वाले दिनों में जांच के बाद अभी इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे इस तरह के विशेष अभियान के बाद अपंजीकृत निजी अस्पताल व लैब संचालकों में हड़कंप मचा है। टीम पहुंचने से पहले ही...