भभुआ, मार्च 3 -- कैमूर के अधौरा, चैनपुर, रामपुर, भगवानपुर, चांद, नुआंव, कुदरा, दुर्गावती प्रखंड में नहीं है बस पड़ाव की सुविधा सड़क पर खड़ी होती हैं बसें, खुली जगह पर यात्री करते हैं वाहनों का इंतजार पहले से उपलब्ध बस पड़ाव में यात्रियों के लिए बढ़ाई जा सकती हैं सुविधाएं (बजट) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। वित्ती मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा की गई घोषणा से यहां के यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ी है। बस पड़ाव में जहां सुविधाओं में वृद्धि की बात कही गई है, वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि सुविधाविहीन प्रखंडों में बस पड़ाव स्थापित हो सकता है। अगर यह काम हो जाता है, तो यात्रियों को बस पड़ाव से आवागमन करने के साथ स्टैंड में पेयजल, प्रकाश, शौचालय, यात्री शेड, स्वच्छता आदि की सुविधाएं उपलब्...