गया, सितम्बर 24 -- मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में बुधवार को आंकिक भुगतान: अवसर और चुनौतियां विषय पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के प्रो आरयू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रणाली तेज, सुविधाजनक और सुरक्षित लेन-देन का माध्यम बन चुकी है, जो खासकर कामकाजी महिलाओं और छात्रों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो रही है। उन्होंने इसके नकारात्मक पक्षों की चर्चा करते हुए साइबर हमलों, तकनीकी जटिलताओं और उपयोग में कठिनाई जैसी चुनौतियों की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया। आँकिक भुगतान प्रणाली के विविध पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सुझाव दिया कि आँकिक भुगतान को अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए साइबर सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करना, जनजागरू...