बगहा, मई 22 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर के ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान को नगर निगम प्रशासन द्वारा सुसज्जित किया जाएगा। बड़ा रमना मैदान में खिलाड़ी क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक अब बिना असुविधा के खेल सकेंगे। निगम की ओर से मैदान को समतल किया जाएगा। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसके सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं से युक्त ढांचागत विकास के करीब ढाई करोड़ की योजना को स्वीकृति दे दी है। मैदान का पार्क की तर्ज पर विकास किया जाएगा। इसकी साफ-सफाई व समतलीकरण के बाद चहारदीवारी के पास पेड़ और खाली जगह पर घास लगाई जाएंगी। इसके साथ ही पाथवे, बेंच के साथ हाई मास्ट लाइट लगेंगी। इसमें तीन योग कुटीर, दो गार्ड रूम, महिला पुरुष और गार्ड के लिए अलग अलग शौचालय व बोरवेल का निर्माण कराया जाएगा। प्रवेश द्वारों के जीर्णोद्धार के साथ पांच साल के रख-रखाव की व्यवस्था भी ...