मऊ, सितम्बर 11 -- मऊ। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत भैसाखरग गांव में मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है। संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने और जलनिकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों से गुहार लगाया, लेकिन समस्या का अबतक कोई समाधान नहीं निकल सका है। नतीजतन ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घनी आबादी वाले भैसाखरग गांव में मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है। यहां का सम्पर्क मार्ग काफी बदहाल होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय क्षेत्र के निवासी अजय, रवि, पप्पू, सुनील ने बताया कि संपर्क मार्ग बदहाल होने के कारण हादसे का भी अंदेशा हमेशा बना रहता है। हालत यह है कि ...