मुरादाबाद, जून 23 -- संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश एवं ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर्स फेडरेशन केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि केंद्रीय सिविल सेवा नियमों और भारत की संचित निधि से पेंशन संबंधी विधेयक मार्च में जिसे पारित किया गया है उसमें सरकार ने पेंशनरों में विभेद अधिकार प्राप्त कर लिया है। सातवें वेतन आयोग द्वारा दी गई समानता को समाप्त करने का प्रयास किया गया है। ऐसे में मांग की जाती है कि पेंशनर्स को दी सुविधाओं से वंचित न किया जाए। मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा सहित पीएस गिल, धन सिंह, राम प्रसाद सिंह,राजेंद्र कुमार शर्मा,घनश्याम सिंह चौहान आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...