कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले का अब तक का सबसे ठंडा दिन शनिवार रहा। शुक्रवार की रात घना कोहरा छाया रहने की वजह से गलन बढ़ गई है। शनिवार को लोग घरों में ही रहे। जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले। हालांकि धूप निकलने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन शाम होते ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। शाम को ठंड का प्रकोप ऐसा था कि घरों में भी लोग अलाव जलाकर बैठे रहे। अचानक ठंड बढ़ने पर डीएम डॉ. अमित पाल ने सभी मातहतों को निर्देश जारी किया है। सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि चिह्नित स्थलों पर अलाव जलने चाहिए। इसके अलावा निकायों में खोले गए रैन बसेरा में सभी इंतजाम होने चाहिए। ठंड से किसी भी व्यक्ति को दिक्कत न होने पाए। यह भी निर्देश दिया गया है कि रैन बसेरों का निरीक्षण भी किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की...