वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिला श्रम बंधु की समीक्षा बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। उप श्रमायुक्त ने बताया कि श्रमिकों के लिए लेबर अड्डे पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए स्थलों का चिह्नांकन कर लिया गया है। इसपर डीएम ने सुविधाओं से युक्त लेबर अड्डे बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों पंजीयन कराएं। उप श्रमायुक्त ने श्रमिक पंजीयन, उपकर संग्रहण, निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं एवं ई-श्रम वर्कर्स के संबंध में अद्यतन प्रगति की जानकारी दी। डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की सूची जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय से लेकर विकास प्राधिकरण, हाइवे प्रोजेक्ट्स,सेतु निगम के प्रोजेक्ट्स, लोक निर्माण विभाग द्वारा स...