मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर। शहर के सबसे पुराने बसे इलाकों में से एक है गोला बांध रोड। मुजफ्फरपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 18 में इसका अधिकतर हिस्सा पड़ता है। दुर्गा स्थान की तरफ से इस रोड में करीब 150 मीटर आगे बढ़ने पर दाहिनी तरफ अंबेदकर नगर है। 100 घरों की बसावट वाली इस बस्ती की आबादी करीब सात सौ है, लेकिन लोग दशकों से बुनियादी सुविधाओं से महरूम है। पेयजल तक की किल्लत है। बरसात में तीन महीने घुटनों तक पानी पार कर आने-जाने की मजबूरी रहती है। दो दशक पहले नगर निगम ने सड़क और नाला बनवाया, लेकिन उसके बाद रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया। नतीजतन गाद भरने से नाले जाम हो गए हैं। सड़क की स्थिति चलने लायक नहीं है। लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अगर समय रहते ध्यान नहीं दिए तो इस बरसात भी मोहल्ले का डूबना तय है। शहर का दशकों पुराना मोहल्ला अंबेदकर नगर बुनिय...