बोकारो, जनवरी 31 -- फुसरो। खासकर प्रखंड व पंचायत स्तर पर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है। परंतु कई चिकित्सक व चिकित्सकीय टीम ऐसे भी हैं, जो असुविधाओं के बावजूद और विषम परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेवारी बेहतर तरीके से निभाते हुए मिसाल कायम कर जाते हैं। कुछ ऐसा ही गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित दनिया स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हुआ। यहां भी असुविधाओं के बावजूद आयुष सीएचओ डॉ श्याम कुमार वर्मा की अगुवाई में एक महिला का सामान्य प्रसव कराया गया। जच्चा एवं बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। राजेंद्र करमाली की पत्नी प्रमिला देवी को प्रसव पीड़ा पर यहां लाया गया था। सुविधाएं व परिस्थितियां विषम थी परंतु आयुष सीएचओ डा वर्मा ने हार नहीं मानी। और महिला का सकुशल सामान्य प्रसव कराया गया। बच्चे का वजन 2.8 किलो रहा। इस कार्य में ...