हाथरस, जुलाई 13 -- श्रावण मास के पावन अवसर पर जिले में कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए डीएम व एसपी ने शिविरों का निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा की। डीएम राहुल पाण्डेय ने एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा के साथ हतीसा पुल से लेकर गोविंदपुर चौकी, जनपद हाथरस की सीमा तक कांवड़ यात्रा मार्ग एवं शिविर/कैंपों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग की स्थिति, कैंपों में उपलब्ध सुविधाएं तथा कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान हतीसा पुल, नगला भुस, पंचम ढाबा, एमडी हॉस्पिटल, बढार, मुन्नी देवी आइस कोल्ड, कुरसंडा मोड़, गीगला एवं पुलिस चौकी गोविंदपुर ग्राम पंचायत कंजौली तक के शिविरों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य विभागो...