महाराजगंज, अप्रैल 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के सुदूरवर्ती सोहगीबरवा, शिकारपुर और भोथहा के ग्रामीणों ने केन यूनियन के पूर्व डायरेक्टर परशुराम के नेतृत्व में सड़क, बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं के लिए एसडीएम निचलौल को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने मांगों पर विचार न किए जाने की स्थिति में 15 अप्रैल से सोहगीबरवा सामुदायिक भवन पर धरना देने की चेतावनी दी है। ग्रामीण रमाशंकर यादव, संतोष मद्धेशिया, प्रमोद, वीरेश यादव, अयोध्या दास, पप्पू, चंद्रशेखर आदि का कहना है कि सोहगीबरवा नौका टोला से मटियरवा बिहार सीमा तक सड़क बनाई जाय, छह वर्षों से इन गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है इसको फिर से चालू कराई जाय, वन विभाग द्वारा जिस सड़क को बनवाए जाने का आश्वासन दिया गया है उसे पूरा कराया जाय। ग्रामीण डाक सेवा व्यवस्था को निचलौल से संचालित किया जाय,...