नोएडा, अप्रैल 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेंचुरियन पार्क टेरेस होम्स और ट्रॉपिकल गार्डन सोसाइटी के लोगों ने शनिवार को सुविधाओं और निर्माण सामग्री की खराब गुणवत्ता को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों ने एनबीसीसी और गौर संस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। आरोप है कि परिसर में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता एकदम खराब है। रोज प्लास्टर गिरने और विभिन्न समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता है। वहीं, निवासियों को पार्किंग भी अलॉट नहीं की गई है। लोगों ने एनबीसीसी के निर्माणाधीन ऑफिस और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर ताला लगाकर काम को बंद कराया। लोगों ने बताया कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और एनबीसीसी ने सेंचुरियन पार्क में अपना नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया है, जिसका सेल्स ऑफिस और सैंपल फ्लैट टेरेस होम्स के सामने बने खाली जगह में बनाना शुरू किया है...