रुद्रपुर, जून 23 -- खटीमा। विकासखंड खटीमा के अंतर्गत दुर्गम वन ग्राम पंथागोठ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंथागोठ के मुकुल ठाकुर का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में हुआ है। मुकुल ने कुछ दिन पूर्व भारत की प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा को भी उत्तीर्ण किया है। इस वर्ष विद्यालय की छात्रा अंकिता का भी नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। मुकुल के चयन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन पोखरिया और हरीश कुमार ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...