अमरोहा, अगस्त 1 -- ग्रामोदय इंटर कॉलेज गंगेश्वरी में जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को होना था। बताया जाता है कि जरूरी सुविधाओं के अभाव में प्रतियोगिता नहीं हो सकी। सभी संकुल विद्यालयों के शिक्षक, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं विद्यालय में पहुंचे लेकिन सुविधा नहीं मिल सकी। प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति के चलते प्रतियोगिता की व्यवस्था प्रभावित हुई। समुचित निर्देशन के अभाव में उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं आगंतुकों को असुविधा का सामना करना पड़ा। विद्यालय में स्विमिंग पूल एवं तालाब न होने से मंडल के लिए छात्र-छात्राओं का चयन नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...